जांजगीर-चाम्पा. बिर्रा पुलिस ने स्कूल की कक्षा में घुसकर छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी युवक और सहयोगी 2 साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, 17 नवंबर को छात्रा, पढ़ाई करने स्कूल गई थी. यहां युवक मनोज पटेल अपने 2 साथी सुनील पटेल और केतन पटेल के साथ स्कूल की कक्षा में पहुंचे और छात्रा का हाथ पकड़ लिया. इस दौरान छात्रा ने जब आपत्ति की तो युवक ने छात्रा को थप्पड़ जड़ दिया. इतना ही नहीं, युवक ने जेब में रखे चाकू को निकालकर जान से मारने की धमकी दी.
मामले की रिपोर्ट पर बिर्रा पुलिस ने आरोपी मनोज पटेल, सुनील पटेल और केतन पटेल के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354 ( घ ), 323, 506, 34, पॉक्सो एक्ट की धारा 8 और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत जुर्म दर्ज किया था. इसके बाद तीनों आरोपी मनोज पटेल, सुनील पटेल और केतन पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
KhabarCGNews Video
जांजगीर. 4 माह से युवक लापता, खोजबीन के लिए थाने का चक्कर काट रहे परिजन, अब SP से लगाई गुहार. देखिए खबर… Video
जांजगीर. युवक से लूटपाट के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार. एक आरोपी है नाबालिग. देखिए खबर… Video
जांजगीर. सरकारी जमीन में बेजाकब्जा, सरपंच के नेतृत्व में शिकायत करने कलेक्टोरेट पहुंचे ग्रामीण. देखिए खबर… Video
जांजगीर. जंगली सुअर का शिकार करने वाले 5 आरोपियों को भेजा गया जेल, 4 आरोपी हैं अब भी फरार. देखिए खबर… Video
जांजगीर. बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी ने पुलिसकर्मियों की योग क्लास लगाई, एसपी प्रशांत ठाकुर समेत सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी शामिल हुए. देखिए खबर… Video