रेजांगला दिवस के अवसर पर यादव महासभा इकाई ने किया जिले के भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान

जांजगीर-चाम्पा. अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा छत्तीसगढ़ के आव्हान पर रेजांगला दिवस को अहीर शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया। जिले के युवा साथियों ने पूरे उत्साह उमंग के साथ श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर रेजांगला के वीर सपूतों को गौरव पूर्ण रूप से याद किया। संचालन दीपक यादव ने किया व अध्यक्षता भूतपूर्व सैनिक संघ के जिलाध्यक्ष जवाहर यादव ने की और आभार युवा जिलाध्यक्ष अंशु यादव ने किया। कार्यक्रम में विशेष रुप से भूतपूर्व सैनिकों का श्रीफल व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानीत किया गया।

इस अवसर पर जांजगीर चाम्पा के शहीद स्मारक परिसर को युवाओ द्वारा साफ सफाई कर सुसज्जित भी किया गया था। परिसर में दिप व कैंडल जला। कैंडल मार्च कर शुर वीर अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
विदित हो कि 1962 में हुए रेजांगला के भारत चीन युद्ध में शहीद हुए वीर शहीदों ने अपनी जान की बाजी लगाकर आखरी सांस तक देशभक्ति के जज्बे का प्रदर्शन कर अपनी प्राणों का बलिदान दिया था.
इस दौरान 13 कुमायूं रेजिमेंट के 120 सैनिक जो कि अहीर जाती के चीन के 3000 से अधिक पूरे हथियार से लैस सैनिको से भिड़े और 1400 से अधिक को मार गिराया बाकी के बचे चीनी सैनिक अपनी जान बचा उल्टे पांव भाग निकली इनमे से 114 सैनिक अदम्य साहस का परिचय देते हुए वीर गति को प्राप्त किये इसी ऐतिहासिक दिन की याद में 18 नवम्बर को यादव सम्माज अहिर शौर्य दिवस के रूप में मनाता है। इसी कड़ी में अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा में दीप जलाकर एव पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर सर्व डॉ सुरेश यादव, दीपक यादव, भूतपूर्व सैनिक संघ के जिलाध्यक्ष जवाहर यादव, जिलाध्यक्ष यादव समाज डॉ. प्रतीक यादव, अधिवक्ता शिवनारायण यादव, सोनू यादव, अखिल भारत वर्षीय युवा यादव महासभा प्रदेश संगठन मंत्री आशुतोष गोपाल, अ भा वर्षीय युवा यादव महासभा जिला अध्यक्ष अंशु यादव(गोपेश), महामंत्री पंकज यादव, महामंत्री डंकेश्वर यादव, उपाध्यक्ष कमलेश यादव पामगढ़,जिला सोशल मीडिया प्रभारी विजय यादव पामगढ़, जिला महासचिव रवि यादव, भानुप्रताप यादव पामगढ़, प्रांजल यादव, तुषार यादव, मनीष यादव, कृष्णा यादव, आशीर्वाद गोपाल, स्वप्निल यादव, प्रांजल यादव (बल्ली), अभिजीत यादव, विक्की यादव, ओमप्रकाश यादव (मोनू) व समाज के अन्य युवा साथी उपस्थित रहे।



error: Content is protected !!