मैच से एक दिन पहले कोरोना संक्रमण का शिकार हुआ ये दिग्गज गेंदबाज, सीरीज से हुआ बाहर… जानिए…

कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए बायो-बबल में टूर्नामेंटों का आयोजन किया जा रहा है, जो आगे भी जारी रहने की संभावना है। इसके बावजूद खिलाड़ियों में संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला साउथ अफ्रीकी टीम (South Africa Cricket Team) से आया है, जहां तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। कोरोना संक्रमण के कारण एनगिडी को नेदरलैंड्स के खिलाफ होने वाली घरेलू वनडे सीरीज से बाहर बैठना पड़ेगा। साउथ अफ्रीका और नेदरलैंड्स के बीच 3 मैचों की ये सीरीज शुक्रवार 26 नवंबर से शुरू हो रही है।
टी20 विश्व कप के बाद खेली जा रही इस सीरीज में साउथ अफ्रीका के कई नियमित खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले रहे हैं। टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा, विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक, बल्लेबाज एडन मार्करम, रासी वैन डर डुसैं, तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। ये सभी अगले महीने भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे, बाएं हाथ के अनुभवी स्पिनर केशव महाराज को टीम की कमान सौंपी गई है।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बुधवार 24 नवंबर को एक बयान जारी कर एनगिडी के संक्रमित होने की जानकारी दी। अफ्रीकी बोर्ड ने इसके साथ ही बताया कि तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स भी इस सीरीज से बाहर हो गए हैं, क्योंकि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है। अफ्रीकी बोर्ड के बयान के मुताबिक, तेज गेंदबाज जूनियर डाला को एनगिडी की जगह टीम में शामिल किया गया है। क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन-क्रिकइंफो ने CSA के हवाले से बताया कि एनगिडी बेहतर स्थिति में हैं और बोर्ड की मेडिकल टीम उनके अलावा लिजाड विलियम्स की स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
इससे पहले एनगिडी ने यूएई में एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मिलकर IPL 2021 का खिताब जीता था।



error: Content is protected !!