मैगडालेना ऐंडरसन चुनी गईं स्वीडन की पहली महिला प्रधानमंत्री

स्वीडन की संसद ने मैगडालेना ऐंडरसन को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री के तौर पर चुन लिया है। 349 सदस्यीय संसद में 174 सदस्यों ने ऐंडरसन के खिलाफ वोट किया। हालांकि, स्वीडन की संसदीय व्यवस्था के अनुसार, वहां प्रधानमंत्री बनने के लिए बहुमत की ज़रूरत नहीं होती, बशर्ते बहुमत के आंकड़े के बराबर सांसद किसी उम्मीदवार का विरोध न करें।
ऐंडरसन फिलहाल देश की वित्त मंत्री हैं
वह स्टीफन लोफवेन की जगह लेंगी.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : भाजपा कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण SIR कार्यशाला का किया गया आयोजन, संगठन को मजबूत करने विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा

error: Content is protected !!