भारतीय स्पिनरों की मेहनत पर न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों ने कानपुर में पानी फेर दिया. कानपुर टेस्ट में न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 284 रन बनाने थे.
भारतीय गेंदबाज़ों ने न्यूज़ीलैंड की दूसरी पारी में नौ विकेट हासिल कर लिए लेकिन पहला टेस्ट खेल रहे रचिन रविंद्र और एजाज पटेल ने 52 गेंदें खेलकर नवें विकेट के लिए नाबाद 10 रन जोड़े. 8.4 ओवर की नाबाद साझेदारी के जरिए दोनों बल्लेबाज़ों ने मैच ड्रॉ कर लिया.
न्यूज़ीलैंड की टीम टेस्ट मैचों की वर्ल्ड चैंपियन है. दूसरी पारी में भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने चार, आर अश्विन ने तीन, अक्षर पटेल और उमेश यादव ने एक-एक विकेट लिया.
न्यूज़ीलैंड का संघर्ष
पांचवें और आखिरी दिन का खेल शुरू हुआ तो भारत को जीत के लिए नौ विकेट चाहिए थे और न्यूज़ीलैंड को 280 रन बनाने थे. न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ टॉम लैथम और विलियम सॉमरविले ने पहले सेशन में जमकर बल्लेबाज़ी और भारतीय गेंदबाज़ों को कोई कामयाबी हासिल नहीं करने दी.
लंच के वक़्त न्यूज़ीलैंड का दूसरी पारी का स्कोर था एक विकेट पर 79 रन. ओपनर विल यंग चौथे दिन ही आउट हो गए थे.
लंच के बाद उमेश यादव ने विलियम को आउट कर भारत को दूसरी कामयाबी दिलाई. उन्होंने 36 रन बनाए. इसके बाद टॉम लैथम ने कप्तान केन विलियम्सन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े. टॉम लैथम 52 रन बनाकर आर अश्विन का शिकार बने.
उनकी जगह लेने आए रॉस टेलर सस्ते में आउट हो गए. वो सिर्फ़ दो रन बना सके. टेलर को रवींद्र जडेजा ने आउट किया. अगले ओवर में अक्षर पटेल ने हेनरी निकोलर को आउट किया.
इसके बाद कप्तान विलियम्सन भी ज़्यादा नहीं टिके. वो 24 रन के निजी स्कोर पर जडेजा की गेंद पर आउट हुए. टॉम ब्लनडेल को आउट कर अश्विन ने भारत को सातवीं कामयाबी दिलाई. केली जैमिसन और टिम साउदी के विकेट जडेजा ने लिए.
श्रेयस का कमाल
भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली, ओपनर रोहित शर्मा और तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह समेत कई बड़े खिलाड़ी इस मैच का हिस्सा नहीं थे. कप्तानी अंजिक्य रहाणे कर रहे थे और उन्होंने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी चुनी. भारत ने पहली पारी में 345 रन बनाए.
इसमें श्रेयस अय्यर के शतक की अहम भूमिका रही. पहला टेस्ट खेल रहे श्रेयस ने 105 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने 50 रन बनाए.
न्यूज़ीलैंड ने पहली पारी में 296 रन बनाए. भारत ने पहली पारी के आधार पर 49 रन की बढ़त हासिल की. दूसरी पारी में श्रेयस अय्यर के 65 और ऋद्धिमान साहा के 61 रन की मदद से भारत ने सात विकेट पर 234 रन बनाकर पारी घोषित की.
भारत की कुल बढ़त 283 रन रही और न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए 284 रन की चुनौती मिली.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच तीन दिसंबर से मुंबई में खेला जाएगा.