यात्रीगण ध्यान दें… 130 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, ट्रेन से सफर करने का प्लान बना रहे होंगे तो पढ़ लीजिए खबर…

नई दिल्ली. ट्रेन से सफर करने का प्लान बना चुके हैं तो यहां रद्द हुए ट्रेनों का नाम जरूर चेक कर ले। रेलवे ने एक साथ 130 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द किया है। जिसके चलते यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अुनसार, रद्द किए गए ट्रेनों की सूची में 00979 KISAN SPECIAL, 05245 SEE-CPR MEMU PASS.SPL, 07554 JBN – KIR DMU SPECIAL, 12367 BGP ANVT VIKRAM SHILA EXP समेत 135 ट्रेनें शामिल हैं।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रैफिक ब्‍लॉक के चक्‍कर में इन ट्रेनों को रद्द किया है। वहीं रेलवे ने इसकी जानकारी नहीं दी है कि व्यवस्था में कब तक सुधार हो सकती है।



इसे भी पढ़े -  Sakti News : बाराद्वार थाना प्रभारी अनवर अली ने चुनाव में ड्यूटी करने वाली कोटवार महिलाओं एवं थाना स्टॉफ की महिला पुलिसकर्मी का महिला दिवस में किया सम्मान, सम्मान पाकर महिलाओं में दिखी खुशी

error: Content is protected !!