मर्डर फॉलोअप : गार्ड की हत्या के आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर, जांच में जुटी स्पेशल टीम, वारदात के बाद मचा था बवाल

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के नरियरा गांव की देशी शराब दुकान के गार्ड की हत्या के आरोपियों का अब तक पता नहीं चल सका है. घटना के बाद काफी बवाल मचा था. ऐसे में हत्या की गुत्थी को सुलझाना, पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है.

दरअसल, कोसा गांव के महेश्वर सक्सेना, नरियरा गांव की शराब दुकान में गार्ड था. 22-23 नवम्बर की रात अज्ञात लोगों ने गार्ड की हत्या कर दी थी. यहां मौके पर फिंगर एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की टीम ने भी जांच की थी. उधर, हत्या की वारदात के बाद आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोगों ने अनेक मांगों को लेकर मुलमुला चौक पर 28 घण्टे चक्काजाम कर दिया था.



मामले में एडिशनल एसपी संजय महादेवा ने कहा है कि प्रकरण में स्पेशल टीम गठित की गई है, जो अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है. सायबर सेल की टीम भी जुटी हुई है. आरोपियों की पतासाजी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.

error: Content is protected !!