टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) हिट टेलीविजन शो बालिका वधु में आनंदी का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलर हो गईं. 30 जून को उन्होंने अपना 24 वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर उनका एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 2009 में हुए इस इंटरव्यू के दौरान अविका केवल 12 साल की थीं. जब उनसे पूछा गया था कि वह बालिका वधु में काम करके अच्छा पैसा कमा रही होंगी तो उनके कमाए पैसे जाते कहां हैं ?
अविका ने कहा था, मेरे पापा ने मुझे बताया था कि उन्होंने सारे पैसे एक इंश्योरेंस फंड में जमा किए हैं. इसके अलावा मेरे पास एक पिगी बैंक है, जिसमें मैंने 5222 रुपए जमा किए हैं.
अविका से ये भी पूछा गया था कि वह अपने जमा किए पैसे का क्या करेंगी तो उन्होंने कहा था, मैं अपने लिए कुछ खरीदूंगी. मैंने अपनी कमाई का कभी एक पैसा खर्च नहीं किया है और इसे तब तक जोड़ती रहूंगी, जब तक ये एक बड़ी रकम में तब्दील ना हो जाए. हालांकि, अविका ने ये भी कुबूला कि उनके पिता ने उन्हें एक जन्मदिन पर एक आई फ़ोन दिलवाया. बहरहाल अब 24 साल की हो चुकीं अविका के लिए चीज़ें काफी बदल चुकी हैं. पिछले साल वह अपना 13 किलो वजन कम करने के चलते सुर्खियों में थीं. अविका ने कहा कि बचपन से ही मोटापे से परेशान थीं. उन्हें अपने आपको शीशे में देखकर बुरा लगता था और वह खूब रोती थींएक दिन उन्होंने तय किया कि उन्हें सबकुछ बदलना है और उन्होंने खुद को ट्रांसफॉर्म करने की कमर कस ली.
अविका की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह रोडीज के एक्स कंटेस्टेंट मिलिंद चांदवानी को डेट कर रही हैं. इससे पहले उनका नाम ससुराल सिमर का के को-स्टार मनीष रायसिंघन के साथ जुड़ा था, लेकिन दोनों ने कहा कि वह केवल अच्छे दोस्त हैं.