आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने सोमवार को ट्विटर पर ज़ेब्रा के बच्चे पर हमला करती शेरनी का वीडियो शेयर किया और लिखा, “मां हमेशा आपके साथ खड़ी है, चिंता मत करिए।” वीडियो में दिख रहा है कि शेरनी ज़ेब्रा के बच्चे को अपने मुंह में दबा लेती है और तभी उसकी मां शेरनी से लड़कर बच्चे को बचा लेती है।
‘मां तो हर हाल में अपने बच्चे को कष्ट से बचा लेती है’.