मां हमेशा आपके साथ है : ज़ेब्रा के बच्चे पर हमला करती शेरनी का वीडियो शेयर कर अधिकारी, छग के IAS के किया है ट्वीट… सुर्खियों में यह वीडियो…

आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने सोमवार को ट्विटर पर ज़ेब्रा के बच्चे पर हमला करती शेरनी का वीडियो शेयर किया और लिखा, “मां हमेशा आपके साथ खड़ी है, चिंता मत करिए।” वीडियो में दिख रहा है कि शेरनी ज़ेब्रा के बच्चे को अपने मुंह में दबा लेती है और तभी उसकी मां शेरनी से लड़कर बच्चे को बचा लेती है।
‘मां तो हर हाल में अपने बच्चे को कष्ट से बचा लेती है’.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : बाराद्वार थाना प्रभारी अनवर अली ने चुनाव में ड्यूटी करने वाली कोटवार महिलाओं एवं थाना स्टॉफ की महिला पुलिसकर्मी का महिला दिवस में किया सम्मान, सम्मान पाकर महिलाओं में दिखी खुशी

error: Content is protected !!