मां हमेशा आपके साथ है : ज़ेब्रा के बच्चे पर हमला करती शेरनी का वीडियो शेयर कर अधिकारी, छग के IAS के किया है ट्वीट… सुर्खियों में यह वीडियो…

आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने सोमवार को ट्विटर पर ज़ेब्रा के बच्चे पर हमला करती शेरनी का वीडियो शेयर किया और लिखा, “मां हमेशा आपके साथ खड़ी है, चिंता मत करिए।” वीडियो में दिख रहा है कि शेरनी ज़ेब्रा के बच्चे को अपने मुंह में दबा लेती है और तभी उसकी मां शेरनी से लड़कर बच्चे को बचा लेती है।
‘मां तो हर हाल में अपने बच्चे को कष्ट से बचा लेती है’.



इसे भी पढ़े -  Janjgir FIR : मुख्य मार्ग पर साढ़े 5 घण्टे चक्काजाम करने के मामले में कांग्रेस विधायक व्यास कश्यप, बीजेपी की जिला पंचायत सदस्य, सरपंच समेत 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया

error: Content is protected !!