साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, तेज गेंदबाज उमेश यादव को मिली जगह, ये खिलाड़ी हुए बाहर… जानिए…

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस दौरे के लिए विराट कोहली को टीम का कप्तान बनाया है, वहीं अजिंक्य रहाणे को उप कप्तान से हटा दिया है। रोहित शर्मा को टेस्ट टीम का उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी है। हालांकि, रहाणे को टीम इंडिया में जगह मिली है।



रवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, अक्षर पटेल और राहुल चाहर को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। ये चारों खिलाड़ी फिलहाल चोटिल हैं और रिकवर कर रहे हैं। इसके अलावा चार खिलाड़ियों को स्टैंडबाय के तौर पर रखा गया है। इसमें तेज गेंदबाज नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर और अर्जन नागवासवाला शामिल हैं।

इन खिलाड़ियों को मिला मौका –
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुल, मोहम्मद सिराज।

Leave a Reply

error: Content is protected !!