साल 2021 खत्म होने को है. ऐसे में क्रिकेट को पसंद करने वाले फैन्स के मन में यह सवाल जरूर उठा रहा होगा कि यह साल भारतीय क्रिकेट के लिए कैसा रहा. दुनिया भर के क्रिकेटर्स ने इस साल क्या क्या कीर्तिमान बनाए. इसी कड़ी में हम आपके लिए ईयर एंडर 2021 (Year Ender 2021) के रूप में विशेष खबरें लेकर आए हैं.



आइये इस खबर के माध्यम से हम साल 2021 में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले क्रिकेटर्स के बारे में आपको बताते हैं. हम आपके लिए खेल के सभी फॉर्मेट में टेबल के माध्यम से अलग अलग डेटा निकाल कर लाए हैं ताकि आप आसानी से समझ सकें कि इस साल एक जनवरी 2021 से 10 दिसंबर 2021 के बीच क्रिकेट के मैदान पर किस खिलाड़ी ने सर्वाधिक छक्के लगाए. इस फेहरिस्त में भारतीय क्रिकेटर्स कहां स्टैंड करते हैं हम आपको इसके बारे में भी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराएंगे.
रोहित शर्मा टी20 की टॉप-10 लिस्ट में एकामत्र भारतीय टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले क्रिकेटर्स की बात की जाए तो इस मामले में टॉप-10 लिस्ट में केवल एक भारतीय ही शामिल है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस साल 11 मैचों में 23 छक्के लगाए और इस फेहरिस्त में आठवें स्थान पर हैं. न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने सर्वाधिक 41 छक्के लगाए. मोहम्मद रिजवान ने 38 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. हालांकि रिजवान आठ मैच कम खेलने के बावजूद भी गप्टिल से महज तीन छक्के पीछे हैं. इस फेहरिस्त में युगांडा का एक क्रिकेटर भी शामिल है.
टी20 क्रिकेट में छक्कों की लिस्ट (Most Sixes in T2oI in 2021)
खिलाड़ीमैचपारीछक्केमार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड)181841मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)262338इविन लुईस (वेस्टइंडीज)181837एडन मार्करम (साउथ अफ्रीका)181627जोस बटलर (इंग्लैंड)141426मिशेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया)212023निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज)221823रोहित शर्मा (भारत)111123दिनेश नकरानी (युगांडा)221821ग्लेन फिलिप न्यूजीलैंड181620
भारत मूल के अमेरिकी खिलाड़ी वनडे के बादशाह
भारत की टीम ने वर्ष 2021 में केवल छह वनडे मैच ही खेले हैं. लिहाज इस फॉर्मेट में टॉप-10 छक्के लगाने वालों की सूची में एक भी भारतीय शामिल नहीं हैं. हालांकि सर्वाधिक छक्के लगाने वाला खिलाड़ी एक भारतीय ही है. जसकरण मल्हौत्रा ने अमेरिका की तरफ से खेलते हुए साल 2021 में सर्वाधिक 21 छक्के लगाए.
वनडे क्रिकेट में छक्कों की लिस्ट (Most Sixes in ODI in 2021)
खिलाड़ीमैचपारीछक्केजसकरण मल्होत्रा (अमेरिका)6621पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड)141417जोनी बेयरस्टो (इंग्लैंड)6516वानिन्दु हसरंगा (श्रीलंका)141413फखर जमां (पाकिस्तान)6613महमूदुल्लाह (बांग्लादेश)121113बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)6513रहमानुल्लाह गुरबाज़ (अफगानिस्तान)3312जितेंद्र सिंह (ओमान)10911जानेमन मलान (साउथ अफ्रीका)8711
रिषभ-रोहित टेस्ट के ‘टेस्ट’ में अव्वल
खेल के सबसे लंबे प्रारूप की बात की जाए तो इसमें भारतीय बल्लेबाज एक दम अव्वल हैं. अमूमन टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ी धीमी गति से रन बनाते हैं लेकिन इस साल रिषभ पंत (Rishabh Pant) ने इस फॉर्मेट में सर्वाधिक 15 छक्के जड़ दिए. 11 मैचो की नौ पारियों में रिषभ ने ये कारनामा किया. इसके बाद इस फेहरिस्त में दूसरे स्थान पर टेस्ट क्रिकेट के नए उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नंबर आता है. उन्होंने 11 मैचों की 21 पारियों में 11 छक्के जड़े. टॉप-10 में शुबमन गिल चौथे अक्षर पटेल 10वें स्थान पर हैं.
टेस्ट क्रिकेट में छक्कों की लिस्ट (Most Sixes in Test in 2021)
खिलाड़ीमैचपारीछक्केरिषभ पंत (भारत)111915रोहित शर्मा (भारत)112111काइल मेयर्स (वेस्टइंडीज)102010शुबमन गिल (भारत)9178क्विंटन डी कॉक (साउथ अफ्रीका)587हसन अली (पाकिस्तान)8107अल्जारी जोसफ (वेस्टइंडीज)467नौमान अली (पाकिस्तान)777नजमुल हुसैन (बांग्लादेश)7147अक्षर पटेल (भारत)587






