ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (57) की पत्नी कैरी जॉनसन ने बेटी को जन्म दिया है जो दोनों की दूसरी संतान है। पीएम बोरिस ने इस साल मई में 33 वर्षीय कैरी से अपनी तीसरी शादी रचाई थी। गौरतलब है कि अप्रैल 2020 में बोरिस व कैरी की पहली संतान (बेटे) का जन्म हुआ था।



मां और बेटी दोनों ठीक हैं : प्रवक्ता.






