एक अच्छी टीम में कई लीडर नहीं होते, टी20 और वनडे के लिए एक कप्तान को लेकर गांगुली ने कहा

यह पूछे जाने पर कि जब एक गेंद से क्रिकेट के विभिन्न प्रारूप खेले जाते हैं तो एक वाइट बॉल कप्तान अहम क्यों होता है, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, “एक अच्छी टीम में कई लीडर नहीं होते।” उन्होंने कहा, “शायद यही कारण है।” दरअसल, बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को भारत का टी20 व वनडे कप्तान नियुक्त किया है।



‘चयनकर्ता एक वाइट बॉल कप्तान चाहते थे’ गांगुली ने और क्या कहा.

error: Content is protected !!