15 जनवरी तक बढ़ाया गया नाइट कर्फ्यू, क्रिसमस और नए साल पर मिलेगी छूट, यहां की सरकार ने जारी किया आदेश

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोरोना के ओमीक्रॉन वैरिएंट की एंट्री हो गई है। यहां सात साल का एक बच्चा ओमिक्रॉन से संक्रमित मिला है। वहीं अब राज्य सरकार ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों को 15 जनवरी तक बढ़ा दिया है। राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।



राज्य सरकार ने क्रिसमस और नए साल के मौके पर लोगों को कोरोना प्रतिबंधों से राहत भी दी है। राज्य सरकार ने बुधवार को जारी किए गए आदेश में बताया है कि क्रिसमस और नए साल के मौके पर लोगों को राहत देते हुए सरकार ने 24 दिसंबर 2021 से 1 जनवरी 2022 तक नाइट कर्फ्यू यानी रात में लगने वाले प्रतिबंधों में ढील दी है।

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

error: Content is protected !!