सलमान खान और रणबीर कपूर ने कटरीना कैफ को दिया शादी का सबसे महंगा गिफ्ट, लोग बोले- दोस्त हो तो ऐसे…

नई दिल्ली. कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने बीते 9 तारीख को सात फेरे ले लिए। ये इवेंट बॉलीवुड की एक बिगफैट वेंडिग बन गई थी। लोग जानने के लिए बेताब थे कि किस किस को न्यौता दिया गया है और कौन कौन से गेस्ट शादी में पहुंच रहे हैं।



हालांकि सबसे ज्यादा ध्यान सलमान खान और रणबीर कपूर पर था कि ये दोनों अपनी खास दोस्त की शादी में शामिल होते या नहीं। अब खबर सामने आई है कि कटरीना के शादी में तो सलमान और रणबीर नहीं पहुंचे पर उन्हें सबसे महंगे गिफ्ट्स जरूर दिए हैं।

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

सलमान ने दिया सबसे महंगा गिफ्ट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरें की माने तो सलमान खान ने कटरीना को उनकी शादी पर 3 करोड़ की रेंज रोवर कार गिफ्ट की है। वैसे तो सलमान खान की दरिया दिली के सभी कायल हैं और वो आये दिन किसी न किसी सितारे को कोई न कोई तोहफा देते ही रहते हैं, लेकिन ये अब तक का उनका सबसे महंगा गिफ्ट है। कटरीना सलमान खान के लिए हैं भी तो स्पेशल दोनों की दोस्ती बॉलीवुड में चर्चा का विषय रह चुकी है।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

रणबीर कपूर भी नहीं पीछे
तो अगला नंबर रणबीर कपूर का है, खबर है कि उन्होंने कटरीना को 2.7 करोड़ का नेक्लेस गिफ्ट किया है। कभी रणबीर और कटरीना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती थीं ऐसे में जब एक्टर किसी और को डेट कर रहे हैं पर फिर कहना गलत नहीं होगा कि अपनी इस खास दोस्त को वो उनके खास मौके पर भी नहीं भूले।

error: Content is protected !!