CTET Exam 2021: आज होने वाले दोनों पेपर स्थगित, जानिए क्या है पूरा मामला

CTET Exam 2021: 16 दिसंबर यानी गुरुवार को पहली पाली की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) देश भर के 697 केंद्रों पर सफलतापूर्वक आयोजित की गई. वहीं, दूसरा पेपर अचानक आई तकनीकी खराबी के कारण पूरा नहीं हो सका. इसे देखते हुए 16 दिसंबर की दूसरी शिफ्ट (पेपर 2) और 17 दिसंबर को होने वाली दोनों शिफ्ट की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं.



इन उम्मीदवारों के लिए परीक्षाओं की अगली तारीख पेपर कराने वाली एजेंसी से परामर्श के बाद जारी की जाएंगी. हालांकि, सोमवार यानी 20 दिसंबर 2021 से शुरू होने वाली परीक्षा तय शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को संबंधित केंद्रों पर परीक्षा में उपस्थित होने के लिए सूचित किया गया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Breaking News : अकलतरा से दुष्कर्म का आरोपी फरार होने का मामला, 3 आरक्षक निलंबित, एसपी ने जारी किया आदेश... नगर सैनिक पर कार्रवाई करने भेजा गया प्रतिवेदन

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने देशभर के विभिन्न शहरों में 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 के दौरान कंप्यूटर आधारित मोड (ऑनलाइन) में CTET के आयोजन की जिम्मेदारी मैसर्स टीसीएस लिमिटेड को सौंपी है.

उम्मीदवारों का प्रदर्शन

मेरठ के परतापुर के एमआईटी कॉलेज में सीटेट एग्जाम (CTET Exam) के दौरान एक सर्वर खराब होने पर गुस्साए सैकड़ों कैंडिडेट्स ने हंगामा कर दिया. प्रदर्शन और नारेबाजी के चलते दिल्ली-देहरादून बाईपास मार्ग पर वाहनों का आवागमन रुक गया, जिससे हाइवे के दोनों ओर कई किलोमीटर तक जाम लग गया. इस दौरान कैंडिडेट्स ने एमआईटी कॉलेज और एग्जाम करा रही कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : हसौद में 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, सांसद कमलेश जांगड़े सहित अन्य भाजपा नेता ने किया भूमिपूजन

हंगामे के कारण दिल्ली-देहरादून हाइवे पर जाम.
परीक्षा दोबारा होगी

वहीं, परीक्षा कराने वाली कंपनी टीसीएस के ऑपरेशन एग्जीक्यूटिव अमित कुमार पांडे ने बताया कि CTET की दूसरी पारी के एग्जाम को स्थगित कर दिया गया है, जबकि सर्वर खराब होने के कारण पहला पेपर नहीं दे पाए 210 कैंडिडेट्स का एग्जाम दोबारा कराया जाएगा, जिसकी जानकारी उन्हें इंटरनेट के माध्यम से मिल जाएगी.

error: Content is protected !!