सबसे चर्चित कपल विराट और अनुष्का है और अनुष्का और विराट साल 2021 के शुरुवात में ही माता पिता बने थे, लेकिन अपनी बेटी वामिका को हमेशा से विराट और अनुष्का ने दूर ही रखा है स्पॉटलाइट और मीडिया से।
लगभग एक साल वमिका के जन्म को होने वाले है, लेकिन किसी ने अभी तक वामिका का चेहरा नहीं देखा है। भारतीय टीम, दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए जब कुछ समय पहले रवाना हुई थी, तब मीडिया वालो से विराट ने विनती की थी कि उनकी बेटी की तस्वीरे न ले। और विराट और अनुष्का ने सभी पत्रकारों, प्रशंसको और मीडिया से अब इसी बात के चलते उनकी बेटी वामिका की फोटो का उपयोग या उन्हे सोशल मीडिया पर शेयर ना करने के लिए धन्यवाद कहा।
अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट में रविवार की शाम विराट और अनुष्का ने कहा, की तहे दिल से हम भारतीय पत्रकार अधिकांश मीडिया का शुक्रिया करते है। बता दे, की इस साल की शुरुवात में दोनो माता पिता बने थे। और दोनो में अपनी बेटी के जन्म के बाद ये बयान भी दिया था, और सभी पत्रकारों से उनके गोपनीयता का आग्रह किया था। हम अपनी बच्ची की आजादी चाहते है और इसके अलावा उसे सोशल मीडिया से पूरी तरह आजाद और दूर रखकर स्वतंत्र जीवन जीने देने का मौका देना चाहते है।
और उन्होंने अपनी इस खुशी को सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ जाहिर भी किया था। और बताया था कि इस जीवन में काफी बदलाव आए है। कई प्रकार के जुड़ाव भी आए। और इसी के बाद से आज तक वामिका की तस्वीर किसी ने नहीं देखी। आपको बताते चले, की जब वामिका का जन्म हुआ था, तब भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली काफी खुश थे।
मैं ये बात किसी से कह नही सकता, की मुझे अंदर से कैसा लग रहा है। जो हम दोनो ने पहले अनुभव किया उनसे अलग है। सिर्फ अपने बच्चो को खुश देखने के लिए इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। फिलहाल भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है। और 26 दिसंबर को अपना पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेलना है, टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ही करेगे। और अपनी कप्तानी में ही टीम को आगे बढ़ाएंगे।