बड़े हो चुके हैं ‘कुछ कुछ होता हैं’ के छोटे सरदार जी, जानिए अब कैसे दिखते हैं…

कुछ कुछ होता है, फिल्म की रिलीज को 23 साल का हो गए हैं. ये फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी और फिल्म का एक-एक किरदार काफी फेमस हो गया हैं. हालांकि, क्या आपको फिल्म एक एक चाइल्ड आर्टिस्ट याद हैं? जिसने शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी-स्टारर की सुपरहिट फिल्म में छोटे सरदारजी की भूमिका निभाई थी.



फिल्म में नन्हे सरदार जी का डायलोग ‘तुस्सी जा रहे हो’ काफी हिट हुआ था. हालाँकि ये चाइल्ड आर्टिस्ट काफी बड़ा हो चूका हैं और उसे पहचान पाना काफी मुश्किल हैं. फिल्म में छोटे सरदार की भूमिका निभाने वाले नन्हे कलाकार का असली नाम परजान दस्तूर हैं.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

आपको बता दें, परजान दस्तूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी फोटो और विडियो लगातार शेयर करते रहते हैं. फोटो में देखकर शायद आप पहचान भी न पाए कि आखिर ये वही सरदार जी हैं. इस अभिनेता ने इसी साल फरवरी में डेलना श्रॉफ से शादी की हैं और उनकी शादी की फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बनी थी

परजान दस्तूर ने अब तक अपने करियर में कई हिंदी फिल्मों में काम किया है, हालाँकि उन्हें लोकप्रियता छोटे सरदार से ही मिली थी. उनके इस किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. परजान ‘कुछ कुछ होता है’ के अलावा सुपरहिट फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ ‘मोहब्बतें’ ‘जुबैदा, ‘कभी खुशी कभी गम’ ‘हाथी का अंडा’ और ‘हम तुम’, ‘सिकंदर’ जैसी चर्चित फिल्मों में काम कर चुके हैं.

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

फिल्मों में एक्टिंग के आलावा परज़ान ने अपने साथी नितेश रंगलानी (जिन्होंने फिल्म का निर्देशन किया) के साथ पॉकेट ममी नाम की एक शोर्ट फिल्म का निर्माण और रिलीज भी किया. इतना ही नहीं 30 वर्षीय परज़ान द्वारा लिखी एक फिल्म में 90 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस मधु ने एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

error: Content is protected !!