बिलासपुर. बिलासपुर रेलवे जोन के जोनल स्टेशन के यार्ड साइडिंग में इंजन डिरेल हुआ है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने ऐन मौके पर ब्रेक मार दी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी के अनुसार, हादसा जोनल स्टेशन के यार्ड साइडिंग में कटनी एंड में हुआ है। हादसे से लाइन नंबर-10 प्रभावित हुआ है। बताया जा रहा है कि ट्रेन अनूपपुर जा रहा था। वहीं रेल इंजन के डिरेल होने से हादसे का शिकार हो गया है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे के आला अधिकारी पहुंचे हैं।