Virat Kohli’s century drought : कैप्टन कोहली के लिए लकी है वॉडरर्स स्टेडियम, क्या खत्म होगा शतकों का सूखा ?

नई दिल्ली. भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) जोहानिसबर्ग का वांडरर्स स्टेडियम लकी रहा है। यह वही वेन्यू है, जहां टीम इंडिया साउथ अफ्रीका (India vs South Africa 2nd Test) के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी। दूसरा टेस्ट मैच सोमवार से खेला जाएगा।



टीम इंडिया की कोशिश इस टेस्ट मैच को जीतकर ऐतिहासिक सीरीज अपने नाम करने की होगी। भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। भारत ने सीरीज का पहला टेस्ट मैच 113 रन से अपने नाम किया था। टीम इंडिया ने पहली बार सेंचुरियन में टेस्ट मैच अपने नाम किया।

कोहली के लिए यह मैदान बेहद खास है। विराट ने यहां 2 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से कुल 310 रन निकले हैं। कोहली ने ये रन 77.50 के औसत से बनाए हैं। साल 2013 में भारतीय कप्तान ने यहां 119 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

2018 में विराट ने यहां पहली पारी में 54 और दूसरी पारी में 41 रन बनाए थे। ऐसे में कोहली पिछले दो साल से चले आ रहे अपने शतकों के सूखे को भी खत्म करना चाहेंगे। कोहली पिछले 60 पारियों से इंटरनैशनल क्रिकेट में कोई शतक नहीं लगा पाए हैं।

स्टीव वॉ की करेंगे बराबरी
विराट ने अभी तक 67 मैचों में कप्तानी की है जिसमें से उन्हें 40 टेस्ट में जीत नसीब हुई है। जोहानिसबर्ग टेस्ट को जीतकर विराट ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव वॉ (Steve Waugh) के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे जिनके नाम 41 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज है। यदि कोहली ये कारनामा करने में सफल होते हैं तो वह बतौर कप्तान सबसे अधिक टेस्ट जीतने वालों की लिस्ट में ज्वाइंट रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

वांडरर्स स्टेडियम में भारत का टेस्ट में रिकॉर्ड

कोहली सेंचुरियन में टेस्ट मैच जीतने वाले पहले एशियाई कप्तान हैं। पिछले सप्ताह भारत ने पहली बार सेंचुरियन में मेजबान टीम को टेस्ट में हराया। कोहली की नजर साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचने पर है। भारत ने वांडरर्स में 5 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से उसे दो में जीत मिली है, जबकि 3 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

error: Content is protected !!