भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक, सिंगल चार्ज में 250 किमी की राइडिंग रेंज… Avenger जैसी लुक… विस्तार से पढ़िए…

भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल कोमाकी  जल्द लॉन्च होने वाली है। मोटरसाइकिल को अनवील कर दिया है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है। वीडियो में मोटरसाइकिल का लुक, डिजाइन बिल्कुल साफ नजर आ रहा है। पहली नजर में यह आपको बजाज एवेंजर की तरह लग लगती है।



Komaki Ranger में क्या होगा खास?
कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर में 4 किलोवॉट का बैटरी पैक दिया जा सकता है। इसके साथ ही, Komaki Ranger में 5000-वॉट की मोटर होने की उम्मीद है।
यह काफी जानदार मोटर होने वाली है, जो इस क्रूजर को मुश्किल रास्तों पर भी अच्छा ड्राइविंग परफॉर्मेंस देने वाली क्रूजर बनाएगी। इसके अलावा इलेक्ट्रिक क्रूजर में क्रूज कंट्रोल, रिपेयर स्विच, रिवर्स स्विच, ब्लूटूथ और एक एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया जा सकता है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : लोहराकोट गांव में महुआ शराब की अवैध बिक्री को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान, नशे से दूर रहने लोगों से की गई अपील, बाराद्वार थाना प्रभारी और आबकारी विभाग की टीम ने गांव में ली बैठक

मोटरसाइकिल में शाइनिंग क्रोम एलीमेंट्स दिए गए हैं। इसमें रेट्रो थीम का राउंड एलईडी लैंप देखने को मिलेगा। इसमें सिंगल पोड इंस्ट्रूमेंट कलस्टर भी मिलता है। Komaki Ranger सिंगल चार्ज पर करीब 250 किलोमीटर तक की राइडिंग रेंज ऑफर करेगी। यह भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक होगी। इसके साथ ही, कंपनी की भी यह पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर होगी।

इसे भी पढ़े -  Akaltra News : भिलाई में आयोजित पॉवर स्पोर्ट्स फेस्टिवल ऑफ छत्तीसगढ़ में लटिया गांव के वेटलिफ्टर धनंजय यादव ने जीता स्वर्ण पदक

error: Content is protected !!