OMG : इस राज्य में बैल के सींग मारने से 18 वर्षीय युवक की मौत, 80 लोग घायल… जानिए, कहां और कैसे हुई ये घटना

मदुरै (तमिलनाडु) के अवनियापुरम में शुक्रवार को जल्लीकट्टू प्रतियोगिता के दौरान बैल के सींग मारने से एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई जबकि 80 लोग घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार, घायलों में 38 बैल टैमर, 24 बैल मालिक व 18 दर्शक शामिल हैं। गौरतलब है, हर साल पोंगल पर तमिलनाडु के गांवों में जल्लीकट्टू प्रतियोगिता आयोजित होती है।



इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

तमिलनाडु सरकार ने 300 बैलों व 150 दर्शकों के साथ जल्लीकट्टू की अनुमति दी थी.

error: Content is protected !!