मिसेज़ वर्ल्ड 2022 में भारत की प्रतिनिधि नवदीप कौर ने कुंडलिनी चक्र से प्रेरित कॉस्ट्यूम पहना था। उन्हें प्रतियोगिता में बेस्ट नैशनल कॉस्ट्यूम अवॉर्ड मिला है। मिसेज़ इंडिया इंक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “दिल कृतज्ञता से उमड़ पड़ा है. भारत हमने कर दिखाया, यह बताते हुए खुश और सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि हमारी क्वीन ने नैशनल कॉस्ट्यूम अवॉर्ड जीता है।”