सीएम भूपेश बघेल ने जगदलपुर के लालबाग मैदान में फहराया तिरंगा, प्रदेशवासियों को दी बधाई और शुभकामनाएं

जगदलपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर के लालबाग मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।



सशस्त्र बल के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बस्तर जिले में 73वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इसे भी पढ़े -  जांजगीर : पुलिस विभाग ने आयोजित किया निःशुल्क चिकित्सा शिविर, बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला भी हुए शामिल, एसपी विजय पांडेय रहे मौजूद, पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच हुई

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी। प्रदेश के निरंतर विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यो, नीतियों, योजनाओं तथा उपलब्धियों पर केन्द्रित जनता के नाम संदेश का वाचन किया।

error: Content is protected !!