जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा के द्वारा तुषार से ओड़ेकेरा गांव तक बनने वाली सड़क का भूमिपूजन आज 29 जनवरी को किया जाएगा. इस सड़क के बनने से क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि दर्जनों गांवों के लोगों का इस मार्ग से आवागमन होता है. इस सड़क के निर्माण के बाद, क्षेत्र के लोगों को जर्जर सड़क से मुक्ति मिल जाएगी.
गौरतलब है कि तुषार से ओड़ेकेरा गांव तक सड़क निर्माण को बजट में शामिल करने जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा के द्वारा लगातार कोशिश की जा रही है. विधायक के प्रयास के बाद बजट वर्ष 2020-2021 में सड़क निर्माण को स्वीकृति मिली है और इसका टेंडर भी हो गया है. इस तरह आज 29 जनवरी को विधायक केशव चन्द्रा द्वारा तुषार-ओड़ेकेरा सड़क का भूमिपूजन किया जाएगा. इस सड़क की निर्माण की स्वीकृति के बाद क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर की है.