छत्तीसगढ़ में आज फिर बढ़े नए कोरोना मरीजों के आंकड़े, 16 संक्रमितों की मौत, 5000 से अधिक डिस्चार्ज… प्रदेश के जिलेवार संख्या जानिए

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण दर में तेजी से गिरावट आ रही है। प्रदेश में आज 3241 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 5600 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 16 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई।



 

आज 3241 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों प्रदेश में पॉजिटिव दर 6.82 प्रतिशत हो गई है। बता दें कि प्रदेश में 21162 संक्रमितों का उपचार जारी है।

इसे भी पढ़े -  Akaltara Arrest : बरगंवा गांव से 22 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड में

 

जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर 493
दुर्ग 243
राजनांदगांव 199
बालोद 67
बेमेतरा 92
कबीरधाम 87
धमतरी 316
बलौदाबाजार 83
महासमुंद 64
गरियाबंद 56
बिलासपुर 141
रायगढ़ 121
कोरबा 87
जांजगीर 49
मुंगेली 140
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 53
सरगुजा 53
कोरिया 80
सूरजपुर 54
बलरामपुर 116
जशपुर 19
बस्तर 112
कोंडागांव 141
दंतेवाड़ा 44
सुकमा 03
कांकेर 214
नारायणपुर 01
बीजापुर 113

इसे भी पढ़े -  जांजगीर बड़ी कार्रवाई : रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते 16 वाहन पकड़ाए, 1 JCB और 15 ट्रैक्टर पर हुई कार्रवाई, शिवरीनारायण, बम्हनीडीह और पंतोरा क्षेत्र में हुई कार्रवाई, खनिज अधिनियम के तहत वसूला जाएगा जुर्माना, ड्राइवरों के लाइसेंस भी होंगे निरस्त, परिवहन विभाग को भेजा जाएगा प्रकरण...

error: Content is protected !!