जांजगीर-चाम्पा. प्रदेश कांग्रेस के सचिव इंजी. रवि पाण्डेय के प्रयास से शासन ने निर्माण श्रमिक ई रिक्शा सहायता योजना के अंतर्गत मिलने वाली अनुदान राशि जारी किया है। ज्ञात हो कि छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के अंतर्गत मुख्यमंत्री ई-रिक्शा सहायता योजना के अन्तर्गत 20 आवेदनों हेतु 1 लाख रूपये प्रति हितग्राही बजट आबंटन होना था और हितग्राहियों को बैंक से बार-बार सब्सिडी जमा करने हेतु पत्र प्रस्तुत किया जा रहा था। हितग्राहियों के द्वारा प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजी. रवि पाण्डेय को अपनी समस्या से अवगत कराया।
इस पर इंजी. श्री पाण्डेय त्वरित संज्ञान लेते हुए सचिव छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल को पत्र लिखा एवं उक्त मण्डल के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल से मिलकर राशि जारी करने का निवेदन किया। अब इनकी राशि कार्यालय श्रम पदाधिकारी को प्राप्त हो चुकी है और जल्द ही हितग्राहियो के खाते मे 1-1 लाख रूपये की अनुदान राशि जमा हो जायेगी। इससे हितग्राहियों ने राहत महसूस की और इस बाबत प्रयास करने के लिए प्रदेश कांग्रेस सचिव को धन्यवाद प्रेषित किया है।