विधायक केशव चन्द्रा ने 2 करोड़ 10 लाख की लागत से बनने वाली पानी टंकी और पाइप लाइन विस्तार कार्य का भूमिपूजन किया

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा ने नन्देली गांव में 2 करोड़ 10 लाख की लागत से बनने वाली पटंकी और पाइप लाइन विस्तार कार्य का भूमिपूजन किया और ग्रामीणों को बड़ी सौगात दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने खुशी जताई है.ग्रामीणों के द्वारा लगातार पेयजल सुविधा बढ़ाने की मांग की जा रही थी, जिसके बाद नन्देली गांव में पानी टंकी निर्माण और पाइप लाइन विस्तार के लिए विधायक के प्रयास के बाद राशि की स्वीकृति मिली है. साथ ही, नन्देली गांव में 5 लाख की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण का भी विधायक केशव चन्द्रा ने भूमिपूजन किया है, वहीं महिला समूह को विधायक ने जनसम्पर्क राशि का चेक वितरण किया.



इस दौरान विधायक केशव चन्द्रा ने कहा कि जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत दर्जनों गांवों में 195 करोड़ रुपये कार्य स्वीकृत हुए हैं. आने वाले दिनों छोटे से छोटे गांव तक पेयजल पहुंचाने कार्य पूर्ण हो जाएगा. इस दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है.

error: Content is protected !!