नई दिल्ली. सात महीनों के अंतराल में भारतीय सिनेमा ने दो दिग्गजों को खो दिया। पिछले साल 7 जुलाई को भारतीय सिनेमा के लीजेंड्री अभिनेता दिलीप कुमार ने दुनिया को अलविदा कहा था और उसके ठीक 7 महीनों बाद आज 6 फरवरी को सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर अपने चाहने वालों को रोता हुआ छोड़कर चली गयीं। दोनों महान कलाकार अपने-अपने क्षेत्रों में किसी संस्थान से कम नहीं थे और तकरीबन एक काल-खंड में हिंदी सिनेमा को अपनी प्रतिभा से समृद्ध किया था। वहीं, निजी जिंदगी में भी दोनों लीजेंड्स एक-दूसरे के काफी करीब थे।



लता दिलीप कुमार को अपना भाई मानती थीं और राखी बांधती थीं। पिछले साल 7 जुलाई को जब दिलीप कुमार का निधन हुआ था तो लता बेहद भावुक हो गयी थीं और सोशल मीडिया में उन्हें याद करते हुए भावनाओं में लिपटा एक नोट लिखा था, जिसमें सायरा बानो के समर्पण को रेखांकित किया था। इस नोट के साथ लता ने दिलीप कुमार को राखी बांधते हुए तस्वीर भी पोस्ट की थी।
लता ने लिखा था- यूसुफ भाई आज अपनी छोटी-सी बहन को छोड़ कर चले गए.. यूसुफ भाई क्या गए, एक युग का अंत हो गया। मुझे कुछ सूझ नहीं रहा। मैं बहुत दुखी हूं, नि:शब्द हूं। कई बातें, कई यादें हमें देकर चले गए। यूसुफ भाई पिछले कई सालों से बीमार थे। किसी को पहचान नहीं पाते थे। ऐसे वक्त सायरा भाभी ने सब छोड़कर उनकी दिन रात सेवा की है। उनके लिए दूसरा कुछ जीवन नहीं था। ऐसी औरत को मैं प्रणाम करती हूं और यूसुफ भाई की आत्मा को शान्ति मिले, ये दुआ करती हूं।
नोट के साथ शेयर की गयीं तीन तस्वीरों में पहली में वो दिलीप कुमार को राखी बांध रही हैं। दूसरी तस्वीर में दिलीप कुमार बड़े प्यार से बड़े भाई की तरह लता पर स्नेह की बौछार कर रहे हैं। वहीं, तीसरी तस्वीर में लता दिलीप कुमार और सायरा बानो के साथ पारिवारिक पल बिताते दिख रही हैं।
लता दिलीप कुमार को जितना चाहती थीं, दिलीप साहब भी उन्हें उतना ही मानते थे। 2019 में जब लता 28 दिनों तक अस्पताल में रहकर घर लौटी थीं तो उनके ट्विटर एकाउंट से लता के लिए प्यारा-सा मैसेज लिखा गया था। लता दिलीप कुमार के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देना नहीं भूलती थीं।
कंसर्ट में दिलीप कुमार ने लता को कहा था छोटी बहन
सायरा बानो ने नेटवर्क 18 से बातचीत में लता को याद करते हुए कहा कि वो परिवार की तरह थीं। दिलीप साहब की छोटी बहन चली गयीं। जब भी वो घर आती थीं तो ऐसा लगता था कि परिवार को कोई सदस्य आया है। उन्हें देखकर लगता ही नहीं, वो द लता मंगेशकर हैं।
सायरा ने बताया कि दिलीप कुमार ने लता मंगेशकर को 1974 में लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में एक कन्सर्ट के दौरान उन्हें स्टेज पर बुलाते हुए कहा था- लता मेरी छोटी बहन, स्टेज पर आओ। जब भी लता जी घर पर आती थीं, उनके लिए दिलीप कुमार उनके लिए स्पेशल खाना बनवाते थे। सायरा ने कहा कि फिल्मों में वो हमेशा मेरी आवाज रहीं। मुझे याद है, करीब तीस साल पहले उन्होंने एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया था कि किसी अभिनेत्री पर उनकी आवाज सबसे अधिक सूट होती है तो उन्होंने मेरा नाम लिया था।






