अदाणी के अंबानी से अधिक अमीर होने के बाद अब कौन हैं दुनिया के शीर्ष 10 रईस?

ब्लूमबर्ग के अनुसार, $235 अरब की संपत्ति के साथ एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उनके बाद जेफ बेज़ोस, बर्नार्ड अरनॉल्ट, बिल गेट्स, व गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज, सर्जी ब्रिन, वॉरेन बफेट, स्टीव बाल्मर और लैरी एलिसन का स्थान है। वहीं, मुकेश अंबानी को पछाड़कर गौतम अदाणी अब दुनिया के 10वें सबसे रईस शख्स बन गए हैं।



इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

गौतम अदाणी अब एशिया के सबसे रईस शख्स हैं

error: Content is protected !!