Indian Railway : ट्रैवल करने की तारीख में हो गया है बदलाव, इस तरह बिना टिकट Cancel किये बदले यात्रा की तारीख…

रेलवे को भारत की लाइफलाइन (Lifeline) माना जाता है. आज भी देश में बड़ा मध्यमवर्ग (Middle Class) है जो ट्रेन के जरिए सफर करना पसंद करता है. हर दिन लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं. ट्रेन में आरामदायक सफर के लिए लोग महीनों पहले रिजर्वेशन (Reservation in Train) कराते हैं. लेकिन कई बार पहले से ट्रैवल करने का प्लान रहने के बावजूद प्लान में कुछ चेंज हो जाए और ट्रैवल का डेट (Change in Travelling Date) बदल जाएं तो लोग अपना टिकट कैंसिल करा देते हैं. लेकिन, अगर आपको किसी और दिन ट्रैवल उसी रूट में करना है तो इसके लिए टिकट कैंसिल करने की जरूरत नहीं है.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

रेलवे के नियम अनुसार आप बिना टिकट कैंसिल किए भी अपनी यात्रा के डेट को आगे या पीछे की तारीख में चेंज कर सकते हैं.तो चलिए हम आपको बता दें कि कैसे आप बिना टिकट कैंसिल (Ticket Cancel) किए अपने यात्री के दिन को Prepone या Postponed कर सकते हैं-

इस तरह बदलें यात्रा की तारीख-
आपको बता दें कि अपनी ट्रैवल का डेट बदलने के लिए आपको ट्रेन के छूटने से 24 घंटा पहले ही बोर्डिंग स्टेशन के स्टेशन मैनेजर को एप्लीकेशन या कंप्यूटराइज्ड रिजर्वेशन सेंटर (Computerised Reservation Centre) पर जाकर लिखित जानकारी देनी होगी. आपको रेलवे ट्रैवल का डेट बदलने की सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही देता है. आप लिए जो विकल्प ज्यादा बेहतर है उसका चुनाव करें.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

यात्री के डेस्टिनेशन स्टेशन में कर सकते हैं बदलाव
आपको बता दें कि यात्रा के डेस्टिनेशन स्टेशन में बदलाव करने का ऑप्शन भी आपके पास मौजूद है. आप अपनी सहूलियत के अनुसार अपने गंतव्य स्टेशन (Destination Station) को बदलकर आनी यात्रा को आगे बढ़ा सकते हैं. इसके लिए आप ट्रेन में TTE (Travelling Ticket Examiner) से कहकर गंतव्य स्टेशन (Destination address) तक का टिकट खरीद सकते हैं. इसके लिए जहां तक की यात्रा का टिकट लिया है वहां से गंतव्य स्टेशन तक का टिकट लेना होगा.

error: Content is protected !!