पटना पाइरेट्स को हराकर पहली बार दबंग दिल्ली ने जीता प्रो कबड्डी लीग का खिताब

जोगिंदर नरवाल की कप्तानी में दबंग दिल्ली ने पटना पाइरेट्स को 37-36 से हराकर पहली बार प्रो कबड्डी लीग का खिताब जीत लिया है। बेंगलुरु में खेले गए खिताबी मुकाबले में दिल्ली के विजय मलिक ने सबसे ज़्यादा 14-पॉइंट्स (13-रेड और एक टैकल), जबकि नवीन कुमार ने 13-रेड पॉइंट्स हासिल किए। लीग को लगातार तीसरा सीज़न नया चैंपियन मिला है।



पटना के लिए सचिन तंवर और गुमान सिंह ने रेडिंग में 9-9 अंक लिए नवीन ने लीग 8 में अपने 200 रेड पॉइंट्स पूरे किए; पढ़ें

error: Content is protected !!