जांजगीर-चाम्पा. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर एवं जिला पुलिस विभाग के नेतृत्व में महिलाओं के लिए नाईट मार्च कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह एवं सभी महिला शिक्षिकाएं व छात्राएं पूरे जोश व उल्लास के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 8 मार्च 2020 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित वाल पेंटिग कार्यक्रम में ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर के समस्त शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया एंव द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया.
विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया.
विद्यालय के निदेशक आलोक अग्रवाल के मार्गदर्शन में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह व किड्जी सेंटर हेड सुश्री प्रीतिबाला को विद्यालय के शिक्षक शांतनु जाना व संत दास द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया. विद्यालय के पुरूष कर्मचारियों ने विद्यालय के महिला कर्मचारियों का ससम्मान स्वागत किया. शिक्षक शांतनु जाना के द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया. तत्पश्चात् विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह ने अपने उद्बोधन में बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब और क्यों मनाया जाता है. इसकी विशेष जानकारी प्रदानकर महिला सशक्तिकरण हेतु अपने विचार व्यक्त किये व महिलाओं के महत्व के बारे में बताया और कहा कि महिलाये पुरूषों के सहायक है व पुरूष इनके बिना अधूरे हैं. विद्यालय के निदेशक आलोक अग्रवाल ने महिला का अर्थ बताया कि –
म – महिला, जिसका दिल से करों सम्मान,
हि – हिम्मत वाली हर रूप में देती जान,
ला – लाजवाब जननी सृष्टि सिरोधार्य महान,
एवं महिला सषक्तिकरण का ज्ञान कराकर सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। विद्यालय के पुरूष शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों द्वारा भोजन बनाया गया एवं प्रीतिभोज कराया गया। महिलाओं के सम्मान में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत की गई तथा विभिन्न कर्मचारियों का अनुकरण एवं अमोद-प्रमोद के कार्यक्रम, तत्कालिक भाषण, गायन एवं नारी सशक्तिकरण से संबंधित विडियों दिखाकर सभी महिला शिक्षिकाओं को प्रोत्साहित किया गया.
विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं को एवं अन्य कर्मचारियों को विद्यालय प्रबंधन के द्वारा सम्मान स्वरूप सप्रेम भेंट प्रदान किया गया। इस मौके पर डायरेक्टर संजय सिंह, आशीष अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सुसंचालन शिक्षक विनीत देवांगन ने किया एवं विकास साहू द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
[su_heading]इसे भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/s5wQ0Nf0kzQ” title=”इसे भी देखिए…”]