Bike Accident : शिवरीनारायण क्षेत्र में बाइक सवार युवक-युवती गिरे, युवक की मौत, युवती बिलासपुर रेफर

जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण क्षेत्र के कनस्दा गांव के पास बाइक सवार युवक-युवती गिर गए. इससे युवक की मौत हो गई और युवती को चोट आई है. घटना के बाद दोनों को नवागढ़ अस्पताल लेकर गए थे, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. दोनों युवक-युवती, बिर्रा से शिवरीनारायण मेला जा रहे थे.



जानकारी के अनुसार, बिर्रा निवासी रामेश्वर धीवर पिता रेशमलाल धीवर युवती किरण कर्ष, मेला देखने शिवरीनारायण जा रहे थे, तभी बाइक में सवार युवक-युवती अनियंत्रित होकर शिवरीनारायण क्षेत्र के कनस्दा गांव के पास गिर गए. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं घायल युवती को बिलासपुर रेफ़र किया गया है. नवागढ़ पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई कर पीएम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Pamgarh Accident Death : बाइक और स्कूटी में टक्कर, 1 युवक की मौत, 3 लोग घायल, कोसला-भदरा मार्ग पर हुआ हादसा, पामगढ़ CHC में घायल भर्ती, पामगढ़ पुलिस कर रही जांच

error: Content is protected !!