UP Election 2022 : छठा चरण बना खास, CM Yogi समेत कई बडे सियासी चेहरे की प्रतिष्ठा दांव पर

यूपी के छठे चरण चुनाव में बीजेपी, सपा, कांग्रेस और बसपा के कई बड़े चेहरों की परीक्षा होनी है. कल 57 सीटों के लिए मतदान होना है. सीएम योगी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं.



यूपी का विधानसभा चुनाव अब ढलान की ओर बढ़ चला है, लेकिन बचे दो चरणों में ऐसे उम्मीदवार हैं जो कि राजनीतिक लिहाज से काफी महत्वपूर्ण हैं. छठा चरण तो सभी दलों की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है, क्योंकि इसमें बीजेपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मैदान में हैं. उनके चेहरे पर बीजेपी चुनाव लड़ रही है. इस चरण में बीजेपी, सपा, कांग्रेस और बसपा के कई बड़े चेहरों की परीक्षा होनी है.

इस चरण में 57 सीटों के लिए मतदान होना है. बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. सपा ने योगी के सामने सवर्णों और सहानभूति वोट पाने के लिए सुभावती शुक्ला को उतारा है तो वहीं, बसपा ने मुस्लिम मतों में सेंधमारी के लिये ख्वाजा शम्सुद्दीन को उतारा है.

error: Content is protected !!