उमेश और रसेल ने KKR को दिलाई दूसरी जीत, टीम टॉप पर, पंजाब की करारी हार

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में दूसरी जीत दर्ज की. टीम ने अपने तीसरे मुकाबले में (KKR vs PBKS) शुक्रवार को पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया.



 

इसके साथ टीम पॉइंट टेबल में (IPL Points Table) टॉप पर पहुंच गई है. टॉस हारकर पहले खेलने उतरी पंजाब किंग्स की टीम 18.2 ओवर में 137 रन बनाकर सिमट गई. नंबर-3 पर उतरे भानुका राजपक्षे ने सबसे अधिक 31 रन बनाए. तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) का शानदार प्रदर्शन जारी है. उन्होंने 23 रन देकर 4 विकेट लिए. यह उनका आईपीएल इतिहास का बेस्ट प्रदर्शन है. जवाब में केकेआर ने लक्ष्य को 14.3 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया. यानी अभी 33 गेंद का खेल बाकी था. रसेल ने 31 गेंद पर नाबाद 70 रन बनाए. केकेआर की यह 3 मैचों में दूसरी जीत है. वहीं पंजाब की 2 मैचों में पहली हार है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. ओपनर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे 12 और वेंकटेश अय्यर ने 3 रन बनाए. टीम ने 38 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 15 गेंद पर 26 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की. उन्होंने 5 चौके जड़े. लेकिन लेग स्पिनर ने 7वें ओवर में 3 गेंद के अंदर अय्यर के अलावा नीतीश राणा को आउट किया. अब स्कोर 51 रन पर 4 विकेट हो गया और मैच लगभग बराबरी का हो गया.

 

रसेल ने एक ओवर में जड़े 30 रन इसके बाद सैम बिलिंग्स और आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने टीम को संभाला. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 45 गेंद पर 90 रन की नाबाद साझेदारी की. रसेल ने 12वें ओवर में तेज गेंदबाज ओडियन स्मिथ के ओवर में 4 छक्के और एक चौका लगाया. ओवर में कुल 30 रन बने. यहां से मैच पूरी तरह से केकेआर के पक्ष में आ गया. रसेल 31 गेंद पर 70 रन बनाकर नाबाद रहे. 2 चौके और 8 छक्के लगाए. वहीं बिलिंग्स 23 गेंद पर 24 रन बनाकर अंत तक डटे रहे.

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

राजपक्षे के अलावा सभी फेल इससे पहले टॉस हारकर पहले खेलने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. पहले ओवर में उमेश यादव ने मयंक अग्रवाल को एक रन के स्कोर पर आउट किया. नंबर-3 पर उतरे भानुका राजपक्षे ने 9 गेंद पर 31 रन की आक्रामक पारी खेली. उन्होंने 3 चौका और 3 छक्का लगाया. टीम का स्कोर एक समय 2 विकेट पर 62 रन था. इसके बाद टीम लड़खड़ा गई और स्कोर 8 विकेट पर 102 रन हो गया.

पंजाब के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने 16 गेंद पर 25 रन बनाकर स्कोर को 130 रन के पार पहुंचाया. उन्होंने 4 चौके और एक छक्का लगाया. उमेश यादव ने 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट लिया. वहीं तेज गेंदबाज टिम साउदी को भी 2 विकेट मिला.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

error: Content is protected !!