सावधान; अगली महामारी ज़ीका और डेंगू जैसे कीट-जनित वायरस के कारण हो सकती है: डब्ल्यूएचओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक अधिकारी ने चेतावनी दी है कि अगली महामारी ज़ीका और डेंगू जैसे कीट-जनित वायरस से शुरू हो सकती है। डब्ल्यूएचओ की ग्लोबल इंफेक्शियस हैज़र्ड प्रिपेयर्डनेस टीम की निदेशक डॉ. सिल्वी ब्रियांड ने कहा, “हमें…संकेत मिले हैं कि जोखिम बढ़ रहा है।” एजेंसी ने कहा कि संभावित महामारी की वैश्विक स्तर पर तैयारी ज़रूरी है।



इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

error: Content is protected !!