टली कालीचरण महाराज की रिहाई, जेल में ही कटेंगी रातें, 3 महीनों से रायपुर जेल में है बंद

रायपुरः Release of Kalicharan Maharaj महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली कालीचरण महाराज की रिहाई एक बार फिर टल गई है। करीब 92 दिनों के बाद आज उनकी रिहाई होने वाली थी। जेल के अधिकारी उनकी रिहाई को लेकर महाराष्ट्र के थाने में दर्ज मामले का हवाला दे रहे हैं। अधिकारी अब ठाणे कोर्ट का आर्डर आने पर रिहाई होने की बात कह रहे हैं।



 

Release of Kalicharan Maharaj बता दें कि राजधानी रायपुर की धर्मसभा में महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज को एक अप्रैल को ही जमानत मिल गई थी। लेकिन जमानतदार के दस्तावेज अधूरे होने के कारण उनकी रिहाई नहीं हुई थी। अब एक बार फिर उनकी रिहाई टल गई है।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

 

इन शर्तों पर मिली थी जमानत
कालीचरण महाराज के वकील ने एक अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में ऐसे मामलों में दिए गए फैसलों का हवाला दिया था। साथ ही कहा कि किताबों में लिखी बातों के हवाले से सार्वजनिक बयान देना कोई अपराध नहीं है। दोनों पक्ष की दलील सुनने के बाद हाईकोर्ट ने 1 लाख रुपए के बॉन्ड और 50-50 हजार के दो डिपॉजिट जमा करने की शर्त के साथ जमानत दी थी।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Suspend : 15वें वित्त की राशि में गड़बड़ी के मामले में पंचायत सचिव निलंबित, जिला पंचायत सीईओ ने की कार्रवाई

error: Content is protected !!