BSNL का 30 दिन वाला धांसू प्लान, Jio-Airtel के ग्राहकों को लगेगा झटका!

नई दिल्ली: BSNL cheapest 30 days plan : देश में बढ़ती महंगाई से हर कोई परेशान है। धीरे-धीरे सभी आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ रहे हैं। इस बीच BSNL के ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है। दअरसल BSNL अपने यूजर्स को 30 दिन वाले सबसे किफायती प्रीपेड प्लान ऑफर करता है।



 

पूरे 30 दिन तक वैलिडिटी वाले इस प्लान की कीमत महज 16 रुपए हैं। BSNL का सबसे सस्ता प्लान जानकार जियो और एयरटेल के ग्राहकों को जोरदार झटका लगा है। बीएसएनएल ने अपनी वेबसाइट पर इस प्लान की जानकारी दी है। कहा कि यह प्लान “20 पैसे/मिनट की ऑन-नेट कॉल्स + 20 पैसे/मिनट की ऑफ-नेट कॉल्स” चार्ज करता है। आपको बाते दें कि अगर आप अपने बीएसएनएल सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं तो यह वॉयस वाउचर एक अच्छा दांव हो सकता है।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

 

147 रुपए वाला किफायती प्रीपेड प्लान BSNL cheapest 30 days plan : आपको बीएसएनएल से एक सॉलिड और किफायती प्रीपेड प्लान के बारे में बताते हैं जिसमें आपको 30 दिनों की वैधता के साथ कई सारे बेनिफिट्स मिलेंगे। 147 रुपए के इस प्लान में डेटा और वॉयस कॉलिंग लाभ दोनों के साथ आता है। इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के अलावा 10GB डेटा और बीएसएनएल ट्यून्स की सुविधा मिलती है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

 

BSNL cheapest 30 days plan : यदि आप थोड़ा अधिक भुगतान कर सकते हैं, तो आप BSNL का 247 रुपये वाला प्लान चुन सकते हैं. यह प्लान यूजर्स के लिए एसएमएस बेनिफिट्स भी बंडल करता है. यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 50GB डेटा और बीएसएनएल ट्यून्स और इरोज नाउ एंटरटेनमेंट सर्विसेज के साथ 100 एसएमएस / दिन मिलते है।

error: Content is protected !!