एक ही शर्ट पहनकर जब धर्मेन्द्र अलग अलग तीन फिल्मो के गानों… में आये थे नजर, एक्टर के तीनो गाने हुए थे… जबरदस्त हिट…कौन-कौन से सुपरहिट गाने है, पढ़िए

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र अपने जमाने के दिग्गज  कलाकारों में से एक रहे हैं| इन्होंने अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है और  अपने दमदार अदाकारी से दशकों के  दिलों में अपनी  जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।



आपको बता दें बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में सुपरस्टार धर्मेंद्र की इमेज एक्शन हीरो की रही है परंतु एक्शन स्टार बनने से पहले धर्मेंद्र अपने रोमांटिक  अंदाज़ के लिए भी जाने जाते रहे हैं और  धर्मेंद्र ने अपने करियर में कई सुपरहिट रोमांटिक फिल्मों में भी  काम किया है और अपने बेहतरीन अदाकारी और शानदार अंदाज से हमेशा ही दर्शकों का दिल जीता है|

धर्मेंद्र लंबे समय से फिल्मी पर्दे से दूर है परंतु आज भी धर्मेंद्र की  लोकप्रियता में कोई भी कमी नहीं आई है और धर्मेंद्र के फैंस हमेशा ही  धर्मेंद्र और उनसे जुड़े किस्सों के बारे में जानने के लिए  बेकरार रहते हैं और आज हम आपको सुपरस्टार धर्मेंद्र के बारे में एक ऐसा ही दिलचस्प किस्सा बताने जा रही है तो आइए जानते हैं|

बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र इंडस्ट्री के ऐसे सुपरस्टार रहे हैं जिन्होंने अपने फिल्मी कैरियर में हेमा मालिनी, राखी, आशा पारेख, और शर्मिला टैगोर जैसी कई दिग्गज अभिनेत्रियों के साथ पर्दे पर रोमांस किया है और  इन अभिनेत्रियों के साथ धर्मेंद्र की जोड़ी काफी ज्यादा सुपरहिट रही है और इन्हें हमेशा से ही इनके काम के लिए तारीफें मिलती रही है।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

धर्मेंद्र हमेशा से ही फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से अपने किरदारों में  जान डाल देते हैं और वही धर्मेंद्र के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं कि धर्मेंद्र ने केवल एक शर्ट में अपनी तीन अलग-अलग फिल्मों के  गाने शूट किए थे|

जी हां आजकल जहां फिल्मों के गानों में  कलाकार 3 मिनट के गाने में कई बार कपड़े बदलते हैं तो वही धर्मेंद्र ने  अपनी तीन फिल्मों के गानों में एक ही शर्ट पहना था और इनके यह तीनों ही गाने सुपर डुपर हिट साबित हुए थे|आपको बता दें धर्मेंद्र ने फिल्म जीवन मृत्यु आया सावन झूम के और मेरे हमदम मेरे दोस्त के गानों में एक ही  शर्ट पहना हुआ था जिसमें साथिया नहीं जाना के जी ना लगे, चलो सजना जहां तक घटा चले और झिलमिल सितारों का आंगन होगा  ये  3 गाने शामिल है|

बता दे जीवन मृत्यु का गाना ‘झिलमिल सितारों का आंगन होगा’ में धर्मेंद्र ब्राउन स्ट्रिप वाली शर्ट पहने हुए बॉलीवुड अभिनेत्री राखी के साथ नजर आए थे| इसके बाद फिल्म ‘आया सावन झूम के’ का गाना ‘साथिया नहीं जाना कि जी ना लगे’ में भी धर्मेंद्र उसी ब्राउन स्ट्रिप वाली शर्ट पहले हुए बॉलीवुड अभिनेत्री आशा पारेख के साथ डांस करते हुए नजर आए थे|

इसके अलावा फिल्म ‘मेरे हमदम मेरे दोस्त’ के ‘चलो सजना जहां तक घटा चले’ गाने में भी धर्मेंद्र ने वही ब्राउन स्ट्रिप वाली शर्ट पहनी हुई थी और इस तरह से धर्मेंद्र एक ही शर्ट में तीन अलग-अलग फिल्मों के गाने शूट किये थे और इन सबमें सबसे ज्यादा दिलचस्प बात यह थी कि धर्मेंद्र के यह तीनों ही गाने जबरदस्त तरीके से सुपरहिट साबित हुए थे और आज भी इस गानों को लोग सुनना पसंद करते हैं|

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

error: Content is protected !!