IPL 2022 Point Table: कोलकाता तीसरी जीत के साथ टॉप पर पहुंचा, मुंबई की हालत खराब

नई दिल्ली. कोलकाता नाइट राइडर्स धमाकेदार जीत के साथ आईपीएल अंकतालिका 2022 में टॉप पर पहुंच गई है. केकेआर ने बुधवार (6 अप्रैल) को पुणे के एमसीए स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराया. आईपीएल के 15वें सीजन यह मुंबई की लगातार तीसरी हार है. इसके साथ ही मुंबई की टीम आईपीएल अंकतालिका में 9वें स्थान पर पहुंच गई है.



आईपीएल अंकतालिका में राजस्थान रॉयल्स दूसरे स्थान पर है. तीसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस, चौथे पर पंजाब किंग्स और पांचवें स्थान पर लखनऊ सुपरजॉयंट्स की टीम है. इन सभी के 4-4 अंक है.उमेश यादव का पर्पल कैप पर कब्जा बरकरार
तेज गेंदबाज उमेश यादव अब तक 4 मैचों में नौ विकेट चटका चुके हैं. उमेश बढ़ती उम्र के साथ और खतरनाक होते जा रहे हैं.

दूसरे नंबर राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल हैं और तीसरे नंबर लखनऊ सुपर जॉयंट्स के आवेश खान है. दोनों के नाम तीन-तीन मैचों में 7 विकेट दर्ज है.तिलक वर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंचे
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 27 गेंदों में 38 रनों की विस्फोटक पारी खेली. अब उनके नाम तीन मैचों में 121 रन हो गए हैं.

error: Content is protected !!