ये वेरिएंट एसयूवी, फ्यूल ऑप्शन, गियरबॉक्स ऑप्शन और फीचर से भरे इंटीरियर्स के आधार पर अलग-अलग हैं. इन वेरिएंट की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होकर 17 लाख रुपये तक जाती है. यदि आप ऐसे व्यक्ति हैं जो सुविधाओं के बजाय कार में प्रदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो हुंडई क्रेटा ई, हुंडई क्रेटा एस और हुंडई क्रेटा ईएक्स जैसे वेरिएंट बेहतरीन ऑप्शन हैं. यह वेरिएंट पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन में आती हैं.
क्रेटा में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें रियर पार्किंग कैमरा स्पीड, इम्पैक्ट-सेंसिंग डोर लॉक और टायर प्रेशर मॉनिटर जैसे फीचर्स शामिल हैं. इन वेरिएंट्स में आपको गियरबॉक्स के विकल्प नहीं मिलेंगे. अगर आप ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन चाहते हैं, तो Hyundai SX और Hyundai SX (O) जैसे वेरिएंट में ये मिल जाएंगे.
ट्रांसमिशन में विकल्पों के साथ दो वेरिएंट एसएक्स और एसएक्स (ओ) आते हैं. ये वेरिएं भी कई प्रकार के फीचर्स और टेक्नोलॉजी से भरे हैं. इसमें हिल-स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम) सिस्टम, पडल लैंप, एयर प्यूरीफायर और ट्रैक्शन कंट्रोल मोड शामिल हैं.
Hyundai Creta का टॉप मॉडल SX (O) के अंदर लेदर अपहोल्स्ट्री और 8-स्पीकर प्रीमियम बोस साउंड सिस्टम भी मिलता है. इसके अलावा ग्राहक लंबे समय तक कार में बैठने का आनंद ले सकते हैं, क्योंकि Hyundai Creta SX (O) भी फ्रंट वेंटिलेटेड सीटों के साथ आती है.