BIG NEWS : जांजगीर. मास्क पहनकर भाई की जगह दे रहा था 10 वीं ओपन की परीक्षा, आरोपी मुन्नाभाई को किया गया पुलिस के हवाले, ऐसे हुआ केंद्राध्यक्ष हुआ संदेह… पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के शासकीय बहुउदेशीय उच्चतर माध्यमिक शाला क्रमांक-2 में संचालित हो रहे 10 वीं के ओपन स्कूल की परीक्षा में अपने भाई की जगह परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई को केन्द्राध्यक्ष की शिकायत के बाद जांजगीर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के विरूद्ध कार्यवाई की जा रही है.



मिली जानकारी के अनुसार, जांजगीर थाना क्षेत्र के शासकीय बहुउदेशीय उच्चतर माध्यमिक शाला क्रमांक-2 जांजगीर में संचालित 10 वीं के ओपन स्कूल की परीक्षा में आज हिन्दी विषय की परीक्षा थी. इसी दौरान वहॉ के केन्द्राध्यक्ष गोविंद प्रसाद केशरवानी को एक परीक्षार्थी पर कुछ संदेह हुआ, तब उसके द्वारा उसका प्रवेश पत्र चेक किया गया. चेकिंग के दौरान उन्होंने पाया कि परीक्षार्थी शंकर दास मानिकपुरी की जगह उसका भाई कांशीदास मानिकपुरी उम्र 29 साल निवासी सारागांव परीक्षा दिला रहा है. परीक्षार्थी की जगह किसी और के परीक्षा में बैठने की जानकारी लगते ही परीक्षा केन्द्र में हड़कंप मच गया. इस पूरे मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची. कोतवाली पुलिस, आरोपी मुन्ना भाई को पूछताछ के लिए थाने ले आई है. अब आरोपी पर कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़े -  Akaltara Thief : तरौद में दो वाहनों से अज्ञात बदमाशों ने 100 लीटर डीजल और 2 नग बैटरी की चोरी, FIR दर्ज

इस संबंध में शासकीय बहुउदेशीय उच्चतर माध्यमिक शाला क्रमांक-2 के केन्द्राध्यक्ष और प्रिंसिपल गोविंद प्रसाद चौरसिया ने बताया कि परीक्षा केन्द्र में केवल एक परीक्षार्थी मास्क पहन कर परीक्षा दिला रहा था. साथ ही, उसकी हरकतों को लेकर भी पर्यवेक्षकों को संदेह हुआ, जिसकी जानकारी उन्हें दी गई, जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे भी चेक किये गए, तब यह पुख्ता हो गया कि परीक्षार्थी, कुछ तो गड़बड़ कर रहा है. जब उसके पास पहुंचे और उसका प्रवेश पत्र चेक किया गया.

इसे भी पढ़े -  जांजगीर बड़ी कार्रवाई : रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते 16 वाहन पकड़ाए, 1 JCB और 15 ट्रैक्टर पर हुई कार्रवाई, शिवरीनारायण, बम्हनीडीह और पंतोरा क्षेत्र में हुई कार्रवाई, खनिज अधिनियम के तहत वसूला जाएगा जुर्माना, ड्राइवरों के लाइसेंस भी होंगे निरस्त, परिवहन विभाग को भेजा जाएगा प्रकरण...

साथ ही उसका मास्क उतरवाया गया, तब सब कुछ साफ हो गया. आरोपी मुन्नाभाई ने यह स्वीकार किया कि उसके भाई की तबियत खराब है, जिसकी वजह से वह उसके स्थान पर परीक्षा दिलाने आया है, जिसके बाद आरोपी भाई को जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Murder Arrest : शराब पीने के लिए रुपये नहीं मिलने पर व्यक्ति की हत्या करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, नायलॉन की रस्सी से गला घोंटकर की थी हत्या, दोनों आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में

error: Content is protected !!