Thief : Janjgir : मोटरसायकल चोरी कर उसके पार्ट्स बदलकर उपयोग करने वाले नाबालिग सहित 2 लोग गिरफ्तार, 2 बाइक बरामद

जांजगीर-चाम्पा. मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम किरारी में एक युवक मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है कि मिली सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। युवक को पकड़कर पूछताछ किये, जो अपचारी बालक ने अपने कथन में बताया कि 03 माह करीबन पूर्व अपने दोस्त ओमप्रकाश उर्फ पिंटू कश्यप के साथ मिलकर कोरबा गए थे, जहाँ से दोनों ने मिलकर कोरबा ओवर ब्रिज के नीचे खड़ी एक hf डिलक्स मोटर सायकिल cg12ae 6048 को चोरी करके गाँव लाये थे तथा आज से करीबन 2 माह पूर्व अपने दोस्त ओमप्रकाश कश्यप के साथ बिलासपुर गए थे.



इसे भी पढ़े -  Raipur : श्री दूधाधारी मठ में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गोवर्धन पूजा का पर्व, अन्नकूट महोत्सव राउत नाच एवं बाजे-गाजे के साथ संपन्न

जो कड़ार गाँव के पास फोरलेन में खड़ी मोटरसाइकिल hf डिलक्स cg10 u1049 को चोरी करके गाँव लाये थे, जो दोनों ही युवक अपने अपने बाइक में चोरी किये गए. दोनों मोटरसाइकिल के इंजन एवं चक्का को अपनी पुरानी मोटरसाइकिल में लगाकर उपयोग कर रहे थे, जो बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे थे पकड़े गए । पकड़े गए युवक और नाबालिग से 02 नग पुरानी मोटरसाइकिल, मोटरसाइकिल के पार्ट्स चेसिस, सीट, सायलेंसर, एलॉय व्हील एवं 02 नग रिंग पाना को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा लिया गया।

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी, युवक घायल, अकलतरा अस्पताल में भर्ती, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस...

आरोपी ओमप्रकाश कश्यप उर्फ पिंटू पिता महेश कश्यप 20 वर्ष साकिन पौना थाना मुलमुला एवं विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध धारा सदर 41(1-4)जाफौ/379,34 भादवि का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से आरोपी युवक को जिला जेल जांजगीर एवं अपचारी बालक को बाल सम्प्रेषण गृह भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!