कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी अपना धैर्य न खोने की बातें हमें मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के जीवन यात्रा से सीख लेनी चाहिए : इंजी. रवि पांडेय

जांजगीर-चांपा. ‘कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी अपना धैर्य न खोने का साहस यदि सीखना है तो हमें मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के जीवन यात्रा से सीख लेनी चाहिए.’ उक्त बातें ग्राम पीथमपुर देवरहा में आयोजित श्री अखंड नवधा रामायण में मानस गायन प्रतियोगिता के अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजी. रवि पाण्डेय ने कही।



उन्होंने आगे कहा कि पिता की आज्ञा का पालन, माता का आदर, भाई से प्यार, मित्र का स्थान, पत्नी का सम्मान, साथ ही साथ शत्रु के ज्ञान का सम्मान भी कैसे करना है, ये सभी बातें भगवान राम से सीखनी चाहिए।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत सभाकक्ष में 5 कर्मचारियों को शॉल, मोमेंटो, श्रीफल भेंटकर सम्मान पूर्वक दी गई विदाई, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

इस अवसर पर सरपंच रोहिणी कुमार साहू, तेरस साहू, छोटेलाल साहू, दिलीप साहू, अश्वनी साहू, बुदेश्वर साहू, दूजराम, सुकलाल, छेदी साहू, शत्रुहन साहू, सियाराम यादव, सतीष साहू, मन्नुलाल साहू, राकेश कहरा सहित बड़ी संख्या में श्रोतागण उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : तुर्रीधाम के मंदिर में संध्या कालीन आरती के दौरान शिवलिंग में बैठे रहे नाग देवता, दिखा अद्भुत नजारा, वीडियो हो रहा वायरल

Related posts:

error: Content is protected !!