जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर क्षेत्र के किकिरदा और कटही गांव में आज सामुदायिक भवन निर्माण, चबूतरा का लोकार्पण एवं पानी टंकी पाइप लाइन विस्तार आदि कार्यों का भूमिपूजन, जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा के द्वारा किया गया.
इसी तरह कटही गांव के मांझी मोहल्ला में मांझी समाज की मांग पर 10 लाख रुपये के सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया. किकिरदा गांव में अंबेडकर मोहल्ला में नव निर्माण चबूतरा का लोकार्पण किया गया. साथ ही, किकिरदा और कटही गांव में पानी टंकी एवं पाइप लाइन विस्तार स्वीकृत 3 करोड़ 3 लाख 39 हजार रुपये का भूमिपूजन विधायक द्वारा किया गया.