कोरोना ने फिर बढ़ाई आफत, देश के इस शहर में 31 मई तक धारा 144 लागू, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य

नई दिल्ली: देश में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इसे लेकर सरकार और लोग काफी घबराए हुए हैं। भारत में फिलहाल कोरोना के 19,092 सक्रिय मामले हैं। सक्रिय मामले अब देश के कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत हैं। कोरोना पर रोकथाम के हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं ताकि कोरोना के प्रसार को रोका जा सके। ऐसे में एक बार फिर पाबंदियां लगनी शुरू हो गई हैं। दिल्‍ली से सटे यूपी के गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।



इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

 

 

कोरोना के मामलों में इजाफे और आगामी त्‍योहारी सीजन को देखते हुए प्रशासन की ओर से पाबंदियों को बढ़ाया जा रहा है। गौतम बुद्ध नगर में धारा 144 लागू कर दी गई है। ये धारा 31 मई तक के लिए लागू रहेगी। साथ ही स्‍कूलों में परीक्षा के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का उचित रूप से पालन कराना होगा। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

error: Content is protected !!