1857 की क्रांति में….शहीद हुए 282 भारतीय सैनिकों के थे…पंजाब के इस कुएं में 2014 में मिले कंकाल…

पंजाब विश्वविद्यालय के मानव विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. जे.एस. सहरावत के मुताबिक, 2014 में पंजाब में मिले कंकाल उन 282 भारतीय सैनिकों से संबंधित थे जो 1857 में अंग्रेज़ों के खिलाफ भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए थे। उन्होंने कहा, “ये कंकाल अमृतसर के पास अजनाला में…एक धार्मिक ढांचे के नीचे पाए गए…कुएं से मिले थे।”



इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

error: Content is protected !!