साढ़े 3 फीट कद के शख्स की यूपी में 3 फीट की महिला से हुई शादी, कहा- बहुत खुशी हो रही है



रामपुर (उत्तर प्रदेश) में साढ़े 3 फीट कद के मोहम्मद रेहान नामक शख्स की शनिवार को 3 फीट कद की महिला के साथ शादी हुई जिसकी तस्वीर सामने आई है। रेहान ने कहा, “बहुत खुशी हो रही है…कई वर्षों के बाद मेरी शादी हो रही है। काफी समय से इंतज़ार कर रहा था…अल्लाह ने आज मुझे यह दिन दिखाया है।”






